कानून रिव्यू/इंटरनेशनल
———————————
चीन एक नया कानून लागू किया जिसके तहत राष्ट्रगान का अनादर करने वालों को तीन साल की सजा का प्रावधान है। इसे विशेष प्रशासित हांगकांग और मकाउ प्रांतों में भी लागू किया जाएगा। हांगकांग के लिए कानून लागू होना इस मायने में महत्वपूर्ण है कि एसएआर में चीन के बढ़ते नियंत्रण को लेकर स्थानीय आबादी के बीच अशांति बढ़ रही है। एनपीसी की स्थायी कमेटी के द्विमासिक सत्र में संशोधन को पारित कर दिया गया।