कोर्ट अब इस मामले में 27 नवंबर को सुनवाई करेगा
कानून रिव्यू/दिल्ली
दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी ने एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश ने विधानसभा कमेटियों के सामने पेश न होने पर मिले नोटिस को भी अदालत में चुनौती दी है। दिल्ली हाइकोर्ट ने दिल्ली सरकार, विधानसभा की चार कमेटियों, केंद्र सरकार और एलजी को नोटिस दिया है। अंशु प्रकाश को विधानसभा की कमेटियों की तरफ से दो बार पेश न होने पर नोटिस दिया गया था, जबकि हाइकोर्ट पहले ही अंशु प्रकाश को इन विधानसभा की कमेटियों के सामने पेश होने पर रोक लगा चुका है। दिल्ली सरकार ने कहा कि जिन 11 लोगों को अंशु प्रकाश की एफआईआर में आरोपी है, वो इन विधानसभा कमेटियों का हिस्सा ही नहीं हैं. फिर अंशु प्रकाश को कमेटी के सामने पेश होने में दिक्कत क्या है? अंशु प्रकाश के वकील ने कहा कि अखिलेश पति त्रिपाठी, चौधरी फतेह सिंह, सौरभ भारद्वाज जैसे लोग इन विधानसभा कमेटियों का हिस्सा हैं, जिन्होंने चीफ सेक्रेटरी की शिकायत की हुई है और अंशु प्रकाश खुद नहीं भी जा रहे हैं तो अपने सेक्रेटरी को ज़रूर भेजते हैं। इसके बावजूद ये लोग मीटिंग ही कैंसिल कर देते है. कोर्ट अब इस मामले में 27 नवंबर को सुनवाई करेगा।