कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
चौधरी केशव राम इंटर कॉलेज हबीबपुर के प्रांगण में में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मिनाक्षी सिन्हा ने शिविर की अध्यक्षता करत हुए विशेषतः मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यो की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने समाज में व्याप्त अपराधो में कमी के लिए प्रत्येक वर्ग को अपने कर्तव्यो के प्रति जागरूक होने पर भी बल दिया। विधिक साक्षरता शिविर मेंं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजना निशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत और मीडिशन आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर नायब तहसीलदार सदर अखिलेश कुमार, कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती विनय पांडे तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्राविधिक स्वयंसेवक राजवीर सिंह अकेला उपस्थित रहे।