बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन 18 दिसंबर-2020 से और 22 दिसबर-2020 को मतदान होगा
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर में दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन चुनाव-2020 की की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बार, बार एसोसिएशन चुनाव-2020 के लिए मतदान 22 दिसंबर-2020 को होगा। निर्णायक मंडल द्वारा चुनाव कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। बार एसोसिएशन के तीनों गुटों के बीच एक हो जाने की जद्दोजहद चल रही थी। इसी पहल को लेकर गत दिनांक 07-11-2020 को संपन्न हुई बैठक में निर्णायक मंडल कमेटी का गठन किया गया था। इस पांच सदस्य निर्णायक मंडल कमेटी ने चुनाव का रास्ता साफ कर चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। गौतमबुद्धनगर जनपदीय दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गुटबाजी की शिकार चल रही थी। प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट, विपिन भाटी एडवोकेट, राजीव तौंगड और फिर राजकुमार नागर एडवोकेट, संजीव वर्मा एडवोकेट के साथ साथ जगतपाल भाटी और मनोज भाटी बोडाकी गुटों के बीच अध्यक्ष पद को लेकर तनातनी चलती आ रही थी। इन गुटों के बीच खटास इतनी बढी मामला हाईकोर्ट तक जा पहुंचा था। किंतु इस बार यह सभी गुट एक प्लेटफॉर्म पर आ चुके हैं। बहरहाल बार में चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार एक ही प्लेटफार्म पर बार का चुनाव संपन्न होगा। संजीव वर्मा एडवोकेट की बार कार्यकारणी का कार्यकाल दिसंबर-2020 में ही समाप्त हो रहा है। निर्णायक मण्डल में सूरजभान भाटी एडवाकेट, जगदीश नागर एडवोकेट,राजेन्द्र नांगर एडवोकेट, प्रेम नारायण एडवोकेट और देवेन्द्र आर्य एडवोकेट शामिल हैं। निर्णायक मंडल द्वारा आज दिनांक 15 दिसंबर-2020 को प्रातः 10.00 बजे प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन एवं समुचित स्थान पर चस्पा किया जा चुका है। इसके साथ ही दिनांक 15-12-2020 से 16-12-2020 को सायं काल 02.00 बजे तक प्रस्तावित सूची पर आपत्तियां सशपथ.पत्र प्राप्त की जाएंगी। शपथ.पत्र का प्रारूप अलग से प्रस्तुत किया गया है। दिनांक 17-12-2020 में आपत्तियों का विधिवत् निस्तारण एवं सायं काल 03.00 बजे तक किया जाएगा। साथ ही अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन एवं चस्पा कर दिया जाएगा। दूसरे दिन दिनांक 18-12-2020 को सभी पदों के लिए प्रत्याशियों का नामांकन प्रातः 11.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक एवं दिनांक 19-12-2020 को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके साथ ही दिनांक 19-12-2020 को दोपहर 02.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक नाम वापसी एवं सायं 05.00 बजे प्रत्याशियों के नामांकन.पत्र एवं प्रपत्रों की जांच कर अन्तिम रूप से प्रत्याशी सूची घोषित एवं प्रकाशित कर दिए जाएंगे। दिनांक 20-12-2020 व दिनांक 21-12-2020 को चुनाव कार्यक्रम संपन्न कराए जाने हेतु तैयारियां एवं तत्सम्बन्धी आवश्यक व्यवस्थाओं को संपन्न किया जाएगा। आखिर में दिनांक 22-12-2020 को प्रथम पारी का मतदान समय प्रातः 08.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक तथा 01.00 बजे से 0130 बजे तक लंच ब्रेक और फिर दिनांक 22-12-2020 को द्वितीय पारी के मतदान का समय दोपहर 01.30 बजे से सायं 04. 00 बजे तक होगा। साथ ही दिनांक 22-12-2020 को सायं 04.00 बजे से साय 05.00 बजे तक ब्रेक एवं जलपान और फिर दिनांक 22-12-2020 को ही साय 05.00 बजे से प्रत्याशियों के मतों की मतगणना एवं परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही निर्णायक मंडल की ओर से घोषित किया गया है कि यदि किसी भी कारणवश जिला न्यायाल परिसर कोरोना प्रभावित होने के कारण बंद कर दी जाती है, तो उस दिनांक से आगे के सभी कार्यक्रम स्वतः ही अगले दिन निर्धारित माने जाएंगे। कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी किये गए सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन निश्चित रूप से करना होगा,् जिसके लिए मॉस्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग अधिवक्ता बंधुओं के लिए अनिवार्य होगा।