
बुलन्दशहर में कार्यरत अधिवक्ता धमेंद्र चौधरी की अपहरण के बाद हत्या करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाई जाएः संजीव वर्मा


कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर ने बुलंदशहर में कार्यरत अधिवक्ता धर्मेन्द्र चौधरी की अपहरण के बाद हत्या कर दिए जाने के मामले में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। बुलंदशहर के अधिवक्ता धर्मेन्द्र चौधरी की अपहरण के बाद निर्मम हत्या की घटना को लेकर पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के करीब 24 जिलों में हाईकोर्ट पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बैंच संघर्ष समिति के अहवान पर धरना प्रदर्शन किए और सरकार को ज्ञापन प्रेषित किए गए। यहां सूरजपुर में भी डीएम कार्यालय पर गौतमबुद्धनगर दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एकत्रित हुए और धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सबोधित ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में मांग की गई कि जनपद बुलन्दशहर में कार्यरत अधिवक्ता धर्मेन्द्र चौधरी एडवोकेट का अपहरण कर निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को कम से कम 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाई जावे। सर्वप्रथम मंगलवार को प्रातः समय 10.00 बजे जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के सम्मानित अधिवक्तागण की एक आम सभा आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष संजीव वर्मा एडवोकेट एवं संचालन सचिव नितेंद्र सिंह तौंगड़ एडवोकेट द्वारा किया गया। इस बैठक में उपरोक्त मांगे रखने का पफैसला लिया गया। इसके साथ ही प्रमुख मांगों में अधिवक्ता प्रोटैक्शन बिल शीघ्र अति शीघ्र लागू कराया जाए। कोरोना संक्रमण के चलते जो अधिवक्ता कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं, उनको 1 लाख रुपये की सहायता दी जाए। यदि किसी अधिवक्ता की कोरोना कोविड 19 से मृत्यु हुई है तो उनके परिजनों को 25 लाख रूपये की सहायता दी जाए। कोरोना कोविड 19 के कारण न्यायालय में पूरी तरह से न्यायिक कार्य न चल पाने के कारण अधिवक्ताओं की आर्थिक समस्या को देखते हुए जरूरतमंद अधिवक्ता को प्रतिमाह 25000.रुपये की सहायता जाए। इस मौके पर जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष संजीव वर्मा ,सचिव नितेंदर सिंह तौंगड, कोषाध्यक्ष सचिन नागर, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा एवं पूर्व अध्यक्ष विपिन कुमार भाटी, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार नागर, पूर्व सचिव सरदार बंसल, पूर्व सचिव महेश गुर्ज़र, संतोष चौधरी,यतेंद्र नागर, अजय हूण, वीरेंद्र भाटी,अनुज नागर, वीरेंद्र नागर, हेमवीर नागर, कुलदीप नागर आदि पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे।