कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 12 दिसंबर- 2020 को किया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जिला न्यायधीश गौतमबुद्धनगर के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर के कुशल नेतृत्व में आगामी 12 दिसंबर 2020 को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित होने वाली लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक मामलें, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के मामलें, बिजली व पानी से संबंधित मामलें, धारा 138 एन0आई0एक्ट के वाद, भू.राजस्व वाद, सेवा संबंधित मामले एवं प्री.लिटीगेशन मामलों के साथ.साथ सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण योग्य अन्य विवाद जिसमें पक्षकार पारस्परिक सद्भावना के अधीन संधि हेतु इच्छुक हो, राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किए जाएंगे।