कानून रिव्यू/नई दिल्ली
_________________कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना का शीर्ष कोर्ट में जस्टिस बनना तय हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने इन दोनों की शीर्ष कोर्ट में जस्टिस बनाने की सिफारिश की है। सीजेआई रंजन गोगोई के नेतृत्व वाले पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने 10 जनवरी को अपनी बैठक में जस्टिस माहेश्वरी और जस्टिस खन्ना के नामों की सिफारिश का फैसला किया है। फैसला लेने वाले कॉलेजियम में जस्टिस एके सीकरी, जस्टिस एसए बोवड़े, जस्टिस एनवी रमन और जस्टिस अरुण मिश्रा भी थे।