सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में 3 अक्टूबर 2018 को होगी रंजन गोगोई की ताजपोशी
कनून रिव्यू/नई दिल्ली
—————————जस्टिस रंजन गोगोई अगले चीफ जस्टिस होंगे और उनकी ताजपोशी अगले माह 3 अक्टूबर 2018 को होगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस रंजन गोगोई को देश के अगले चीफ जस्टिस के तौर पर नियुक्त किया है और जो 3 अक्टूबर को अपना पद संभालेंगे। जस्टिस गोगोई वर्तमान सीजेआई दीपक मिश्रा की जगह लेंगे क्योंकि जस्टिस मिश्रा 2 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं। विगत 12 फरवरी 2011 को जस्टिस रंजन गोगोई को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था। इसके बाद 23 अप्रैल 2012 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर नियुक्त किया गया। परंपरा है कि सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज को चीफ जस्टिस के तौर पर नियुक्त किया जाता है। वर्तमान में जस्टिस मिश्रा के बाद जस्टिस गोगोई सबसे वरिष्ठ जज हैं। जस्टिस गोगोई असम के रहने वाले हैं और उन्होंने एनसीआर पर सुनवाई के लिए बने स्पेशल बेंच की अध्यक्षता भी की है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के कई महत्वपूर्ण फैसलों में वह शामिल रहे हैं। उनकी बेंच लोकपाल और लोकायुक्तों की नियुक्ति से जुड़ी प्रक्रिया पर भी नजर रख रही है। सार्वजनिक विज्ञापन के जरिए राजनेताओं के महिमामंडन के खिलाफ भी जस्टिस गोगोई फैसला दे चुके हैं।