


पुलिस कमिश्नरेट/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने आज सैक्टर 8 जामा मस्जिद क्षेत्र का भ्रमण कर लॉकडाउन के अनुपालन की स्थिति, सुरक्षा प्रबंधों आदि की जानकारी ली और आम नागरिको को सोशल डिस्टैंसिंग के लिए जागरूक किया। उन्होने पुलिस अधिकारियों से भी जन सामान्य को लॉकडाउन के प्रावधानों से अवगत कराने तथा सोशल डिस्टैंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होने जामा मस्जिद के इमाम से भी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने व उससे बचाव के संबंध में जनता को जागरूक करने तथा लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन हेतु सहयोग की अपेक्षा की।