कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन श्रीमती मीनाक्षी सिन्हा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस शिविर में आईआईएमटी लॉ कॉलेज के विधि के छात्र.छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिविर में उपस्थित बंदीगण को उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में बताया गया। लॉ कॉलेज के विधि के छात्रों द्वारा नाटकीय मंचन प्रस्तुत किया गया । विधिक शिविर में विपिन मिश्र अधीक्षक जिला कारागार, सत्य प्रकाश जेलर,प्रदीप कुमार उप जेलर गौतमबुद्धनगर तथा लॉ कॉलेज के प्रोफेसर एवं फैकल्टी मेंबर तथा महिला सामाजिक समिति की अध्यक्षा श्रीमती साधना सिन्हा एवं उन सदस्यगण उपस्थित रहे।