बंदियों द्वारा छोटे अपराधों से संबंधित मुकदमें अपराध की संस्वीकृति के आधार पर निस्तारण कराने हेतु प्रार्थना की गईः सुशील कुमार
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में एंव श्री विशेष शर्मा जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर के दिशा-निर्देशन में जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में निरूद्ध बंदियों के मध्य विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सुशील कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता में किया गया। इस शिविर के माध्यम से निरुद्ध बंदियों को साफ सफाई का ध्यान रखने, बैरक एंव कपडों की नियमित सफाई रखने आदि विषयों के साथ उनके विधिक अधिकारों व कर्तव्यों के संबंध में जानकारी दी गई। शिविर में बंदियों की समस्याओं को सुना। साथ ही शिविर में उपस्थित बंदियों द्वारा अपने छोटे अपराधों से संबंधित मुकदमें अपराध की संस्वीकृति के आधार पर निस्तारण कराने हेतु प्रार्थना की गई। उक्त के संबंध में उपस्थित संबंधित बंदियों के प्रार्थना पत्र जिला कारागार द्वारा कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत करने हेतु संबंधित पदाधिकारी से कहा गया। इस मौके पर विपिन मिश्र, अधीक्षक जिला कारागार गौतमबुद्धनगर, सत्यप्रकाश जेलर, प्रदीप कुमार उप जेलर व अन्य पदाधिकारीगण के साथ गलगोटिया लॉ कालेज से विधि के छात्र उपस्थित रहे।