कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर श्री विशेष शर्मा के दिशा निर्देशन में व सुशील कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में निरुद्ध बंदियो के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से बंदियो की अपील आदि से संबधित पहलुओ पर जानकारी प्राप्त की गई तथा बंदियो से संबंधित विवरण कार्यालय में शीघ्र प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त शिविर में क्रिस्ट लॉ कॉलेज नोएडा के फैकल्टी मेंबर व विधि के छात्र व मनोचिकित्सक उपस्थित रहे जिनके द्वारा बंदियों की मानसिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई। शिविर प्रदीप कुमार उप जेलर व अधिक संख्या में बंदीगण उपस्थित रहे।