समस्त पैरोकार को न्यायालयों द्वारा प्राप्त नोटिस/ सम्मन का तामीला कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व वापस किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिए गए
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
जिला कारागार, गौतमबुद्धनगर में निरुद्ध बंदियों को जागरूक करने हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया तथा दिनांक 11-09-2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु समस्त थाना पैरोकार की बैठक आयोजित की गई। जनपद न्यायाधीश गौतबुद्धनगर अशोक कुमार सप्तम के दिशा.निर्देशन में विधिक साक्षरता व जागरुकता शिविर का आयोजन जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयहिंद कुमार सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर द्वारा की गई। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से निरुद्ध बंदियों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं ;निःशुल्क कानूनी सहायता, बंदियों के अधिकार आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया। शिविर में उपस्थित निरुद्ध बंदियों द्वारा अवगत कराया गया कि जेल अदालत में उनकी पत्रावलियां सुनवाई हेतु नही आती है। उक्त समस्या के निराकरण हेतु समस्त सम्मानित न्यायिक मजिस्ट्रेटगण को पत्र प्रेषित कर उक्त पत्रावलियों को जेल अदालत में भिजवाने हेतु संबधित लिपिकगण को निर्देशित करने हेतु आग्रह किया गया। शिविर के माध्यम से बंदियों को उनके मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के विषय में जानकारी दी कराई गई। शिविर के दौरान जेल के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन तथा जनपद न्यायधीश गौतमबुद्धनगर के दिशा.निर्देशन दिनांक 11-09-2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक के सफल आयोजन हेतु जनपद गौतमबुद्धनगर में संचालित समस्त थाना पैरोकार की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त पैरोकार को न्यायालयों द्वारा प्राप्त नोटिस/ सम्मन का तामीला कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व वापस किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिये गए।