


कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में 18 वर्ष से 21 वर्ष तक के विरुद्ध अंडर ट्रायल बंदियों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं दिल्ली मेट्रोपोलियन एजुकेशन कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर की सचिव श्रीमती मीनाक्षी सिन्हा ने 18 से 21 वर्ष के बंदियों के मुकदमों से संबंधित समस्याओं को सुना गया तथा डी0एम0ई0 कॉलेज के छात्रों द्वारा जिला कारागार प्रशासन से बंदियों के रहन सहन आदि के संबंध में जानकारी ली। इस मौके पर डी0एम0ई 0कॉलेज द्वारा बंदियों के पाठ्य हेतु विधि की पुस्तके, सामाजिक रचनाएं एवं धार्मिक आदि किताबों को डोनेट किया गया जिससे बंदी जिला कारागार में रहते हुए अपने समय का सदुपयोग के साथ साथ विधि एवं आध्यात्म आदि विषयों पर भी जानकारी प्राप्त कर सकें। इस मौके पर डी0एम0ई 0कॉलेज के निदेशक नरेश बहल, अवकाश प्राप्त जिला जज, जिला कारागार गौतमबुद्धनगर के अधीक्षक विपिन मिश्र, जेलर सत्य प्रकाश के साथ डी0एम0ई0 कॉलेज के प्रोफेसर भावेश श्रीमती दुर्गा आदि एवं विधि के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।