जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में मानव अधिकार दिवस के मौके पर विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में निरुद्ध बंदियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। मानवाधिकार दिवस का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर के दिशा निर्देशन में किया गया और जिसकी अध्यक्षता श्रीमती मीनाक्षी सिन्हा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर द्वारा की गई। विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित बंदियों को मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्यों के संबंध में बताया गया तथा यह भी अवगत कराया कि सामान्य जीवन यापन के लिए प्रत्येक मनुष्य के अपने परिवार, के प्रति, सरकार और समाज के प्रति कुछ अधिकार और कर्तव्य होते हैं जो आपसी समझ और नियमों द्वारा निर्धारित होते हैं। जिला कारागार में निरुद्ध बंदीगण भी गरिमा और अधिकार के मामले में स्वतंत्र और बराबर है तथा सभी मनुष्यों कों जन्मजात स्वतंत्रता और समानता प्राप्त है। मानव अधिकार के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के सभी प्रकार के अधिकार और स्वतंत्रता प्रदान की गई है। इसके साथ यह ही बताया कि जिला कारागार में निरुद्ध बंदीगणों को अपने संबंधित मुकदमों में निशुल्क विधिक सहायता पाने का अधिकार प्राप्त है। कार्यक्रम में उपस्थित बंदीगण द्वारा अपने मुकदमों से संबंधित समस्याओं से भी उपस्थित पदाधिकारीगण को अवगत कराया गया जिनके विधि अनुसार निवारण हेतु आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन भी दिया गया। इस मौके पर विपिन कुमार मिश्रा अधीक्षक जिला कारागार गौतमबुद्धनगर, डा0 हरि शंकर गौतम जिला करागार गौतमबुद्धनगर के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर में नामित पराविधिक स्वयंसेवक दिनेश भारद्वाज एवं विमलेश शर्मा के अतिरिक्त जिला कारागार प्रशासन के संबंधित अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।