कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
—————————–लुहकसर स्थित गौतमबुद्धनगर जिला कारागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में किया गया। न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती नीलू मेनवाल ने विधिक जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए कारागार में निरूद्ध बंदियों को उनके अधिकारों के संबंध मेंं जानकारी दी और उन्हें विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाले लाभों और कानूनों के बारे में बताया। साथ ही सी.आर.पी.सी की धारा436(ए)के अंतर्गत बंदियों की आइडेंटिफिकेशन कराई गई। इस मौके पर मौजूद पैनल अधिवक्तागणों ने भी बंदियों को उनसे संबंधित अधिकारों के बारे में बताया। कार्यक्रम में जेल अधीक्षक एव अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।