कोर्ट के सभी गेटों पर डीएफएमडी यानी डोर फ्लोर मेटल डिटेक्टर लगाए गए
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर जिला न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कडी की जा रही है। सूरजपुर स्थित डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में चार एंट्री गेट हैं। इनमें गेट न0-1 जो सूरजपुर कासना मेन रोड की ओर है। कोर्ट के इस मैन गेट से जस्टिस की एंट्री होती है। जहां पुलिस सिक्योरिटी एलर्ट रहती है। जब कि दूसरा गेट कलक्ट्रेट और सेल्स टैक्स ऑफिस की ओर खुलता है। यहां आम लोगों की एंट्री कोर्ट कैंपस में होती है। इस गेट न0-2 पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया था। नए सिक्योरिटी प्लान में इस गेट पर लगेज चैक करने के लिए एक बूथ बनाया गया है। बूथ के अंदर लगेज चैक करने के लिए मशीन लगाई जा रही है। जहां पर मेट्रो स्टेशनों की तर्ज पर लगेज की चैकिंग कर कोर्ट कैंपस में एंट्री दी जाएगी। जब कि कोर्ट कैंपस का गेट न0-3 सूरजपुर पुलिस चौकी पुराना कासना रोड की ओर खुलता है। इस गेट से अमूमन कैदियों की एंट्री होती है। कोर्ट रूम और गेट न0-3 के बीच कैदियों को रखने के लिए हवालात है जहां से कोर्ट में पेशी के लिए कैदी जाते हैं। कोर्ट कैंपस का गेट न0-4 मोजर वेयर कंपनी कासना रोड की ओर बना है। इस गेट से वकीलों और आम लोगों को व्हीकल्स के साथ एंट्री दी जाती है। गेट से एंट्री होते ही पार्किग शैड बने हुए हैं, वकीलों के अलावा यहां आम लोगो के लिए भी पार्किंग है। नए सिक्योरिटी प्लान में कोर्ट के सभी गेटों पर डीएफएमडी यानी डोर फ्लोर मेटल डिटेक्टर लगाए जा रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पुलिस चौकी इंचार्ज ऋषिपाल कसाना ने बताया कि नए सिक्योरिटी प्लान के तहत सभी गेटों पर डीएफएमडी लगाए जा चुके हैं। जब कि गेट-2 पर डीएफएमडी और लगेज चैकिंग बूथ तैयारी के अंतिम दौर में हैं और जिसका जल्द ही इनोग्रेशन कराया जाएगा। आए दिन बडे गैंग के क्रिमनल पेशी के लिए आते रहते हैं। डिस्ट्रिक्ट के ही सुदंर भाटी, अनिल दुजाना और रणदीप गैंग के क्रिमनल यूपी की अलग अलग जेलों में बंद हैं। जब भी इन गैंगों से संबंधित क्रिमनलस की यहां कोर्ट में पेशी होती है और जिनकी सिक्योरिटी के लिए पुलिस को पसीना बहाना पडता है। कोर्ट परिसर से ही पेशी के दौरान क्रिमनलस के फरार हो जाने की घटनाएं भी प्रकाश में आ चुकी हैं। एक मुलजिम को तो पिछले वर्षों के दौरान कोर्ट कैंपस में ही गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया था। यही नहीं एक एडवोकेट की भी चैंबर में ही संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। इन सब घटनाओं के मद्देनजर सूरजपुर स्थित डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की सिक्योरिटी और अधिक टाइट की जा रही है। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के गेट न0-2 पर डीएफएमडी के साथ बैंगों की चैकिंग के लिए एक बूथ बनाया जा रहा है। जहां पर मेट्रो स्टेशनों की तर्ज पर लगेज की चैकिंग की जाएगी। सिक्योरिटी प्लान तैयार है, जल्द ही इसका इनोग्रेशन किया जाएगा।