दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सौंपा ज्ञापन
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
—————————- गौतमबुद्धनगर दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन ने जिला न्यायालय के सामने बस स्टॉप पर शेड और साथ ही मैन रोड पर फुटओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से की है। वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना राजीव त्यागी ने भरोसा दिलाया है कि उनकी मांगों पर विचार करते हुए निस्तारण कराया जाएगा। मुख्य कार्यापालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा के नाम संबोधित ज्ञापन में बार अध्यक्ष राजीव तौंगड ने अवगत कराया कि जिला एवं सत्र न्यायालय गौतमबुद्धनगर के बस स्टॉप पर यात्रियों के लिए कोई भी शेड अथवा बस शेल्टर की व्यवस्था नही है जिस कारण वादकारियों व अधिवक्ताओं आदि लोगों को धूप व बारिश का सामना करते हुए खुले आसमान के नीचे खडा रहना पडा रहना पडता है। जब कि जिला एवं सत्र न्यायालय को बने हुए भी 6 साल बीत चुके हैं किंतु अभी तक बस स्टॉप पर टीन शेड की व्यवस्था न होने से आमजन मायूस महसूस कर रहा है। यही नहीं इस सूरजपुर कासना मैन रोड पर जिलाधिकारी कार्यालय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, जिला उपभोक्ता फोरम, जिला उद्योग केंद्र, सेल्स टैक्स कार्यालय, जिला न्यायालय और विकास भवन जैसे प्रशासन के महत्वपूर्ण संस्थान हैं। यह मैन रोड नोएडा, दादरी और गाजियाबाद तथा वहीं दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा कासना की ओर के मार्गो को जोडता है जिस कारण यहां पर अत्यधिक वाहनों का रैला बना रहता है। जिससे पैदल सडक पार करने वाले लोगों की जान पर आ पडती है और कई लोग तो दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं। इसलिए यहां पर फुटओवर ब्रिज का बनाया जाना निहायत जरूरी है। वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना राजीव त्यागी ने बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर विचार करते हुए निस्तारित कराया जाएगा। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में बार सचिव ललित शर्मा, वरिष्ठ बार उपाध्यक्ष चमन पाल सिंह, कनिष्ठ बार उपाध्यक्ष जयकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पुनीत तंवर, सह सचिव प0 राकेश शर्मा, सह सचिव पुस्तकालय लोकेश श्रीवास्तव और सह सचिव सांस्कृतिक सुभ्रा श्रीवास्तव और अधिवक्तागण उपस्थित रहे।