कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
——————————-दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव तौंगड़ व संचालन कर रहे सचिव श्री ललित शर्मा एडवोकेट ने बताया कि अधिवक्ता महेंद्र सिंह यादव एडवोकेट के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार व मारपीट को लेकर अधिवक्ताओं का धरना आज दिनांक 18.9. 2018 को दूसरे दिन भी जारी रहा और अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे न्यायालय परिसर में पूर्ण रुप से पुलिस का प्रवेश बंद रहा। आज धरना स्थल पर पुलिस अधीक्षक देहात विनीत जायसवाल उपस्थित हुए जिन्हें अधिवक्ताओं ने महेंद्र यादव के साथ घटित घटना की एक लिखित तहरीर दी जिस पर पुलिस अधीक्षक देहात विनीत जायसवाल द्वारा दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया । धरना स्थल पर तय किया गया कि यदि दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही नहीं की जाती है तो बार एसोसिएशन न्यायिक कार्य से विरत रहकर अपना धरना जारी रखेंगी।