- कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
———————————- जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। इसी श्रंखला में जनपद के 09 और गुंडों पर गेंगस्टर लगाया गया है। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर नीरज पुत्र कर्मवीर निवासी कल्याणपुरी थाना कल्याणपुरी दिल्ली, देवेन्द्र पुत्र बलदेव निवासी बसई थाना फेस-3 नोएडा, लाखन पुत्र प्रमोद, सचिन पुत्र रवि, गौरव पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम बसई थाना फेस 3 नोएडा, रोहित पुत्र लाल बहादुर निवासी अनिल विहार खोडा कालोनी गाजियाबाद, नरेश उर्फ देवानन्द चौहान पुत्र अर्जुन चौहान निवासी गॉव व थाना प्रकाश मनोहारी जिला महोबा हाल पता रोहताश यादव का मकान गांव बसई थाना फेस 3 नोएडा, अवनीश पुत्र सोहनपाल निवासी गांव धनौता थाना खरखोदा जिला मेरठ हाल पता डालचंद का मकान गांव बसई थाना फेस 3 नोएडा, श्रीमति आरती पत्नी राकेश कुमार निवासी गांव व थाना श्रीनगर जिला महोबा हाल पता रोहताश यादव का मकान बसई थाना फेस 3 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर पर गेंगस्टर लगाया गया। जिलाधिकारी ने इस संबंध में बताया कि जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्रवाई प्रस्तावित रहेगी और जो आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।