विधिक सहायता के कार्यक्रमों का उद्देश्य है, जरूरतमंदों को कानूनी मद्द पहुंचानाःसिंह
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
———————————-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से के तत्वाधान में ट्रेनिंग प्रोग्राम यानी कार्यशाला का 23 से 28 फरवरी तक सूरजपुर कोर्ट परिसर में किया गया। महिला शक्ति सामाजिक समिति ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यशाला को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती नीलू मेनवाल के नेतृत्व में संचालित किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व डिस्ट्रिक्ट जज प्रेम कुमार सिंह भी मौजूद रहे। इस 5 दिन की कार्यशाला में जिले के भिन्न.भिन्न विभागों के अधिकारियों ने पैरा लीगल वॉल्येंटर को अपने अपने विभागों की महत्वपूर्ण जानकारियां दी। मुख्य चिकित्साधिकारी गौतमबुद्धनगर, तहसीलदार गौतमबुद्धनगर संबंधित अधिकारियों ने कार्यशाला को संबोधित किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व डिस्ट्रिक्ट जज प्रेम कुमार सिंह ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विधिक सहायता के कार्यक्रमों की जनकारियां प्रदान कर जरूरतमंदों को कानूनी मद्द पहुंचाना है। जिसके लिए जनपद में 50 से अधिक पीएलवी बनाए गए हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती लीनू मैनवाल ने कहा कि लीगल पैरा वॉल्यंटेर को पूरी जानकारी प्रदान की गई है। पूरे जिले में यह पैरा लीगल वॉल्यंटेर कानून की जानकारी लोगों को प्रदान करने के साथ जरूरतमंदों को इस योजना का लाभ पहुंचाने का कार्य करेंगे। महिला शक्ति सामाजिक समिति की अध्यक्ष श्रीमती साधना सिन्हा ने कहा कि इस कार्यशाला के बाद हम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में कार्य करने के लिए पूर्णता तैयार हैं ऐसी महत्वपूर्ण कार्यशाला के लिए हम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहे दिल से आभारी हैं और उन्हें पूर्ण विश्वास दिलाना चाहते हैं की हम इस उद्देश्य में पूरी तरह सफल होंगे, केवल हमें समय.समय पर आपकी दिशा निर्देश या मार्गदर्शन मिलता रहे।