- कानून रिव्यू/नई दिल्ली
————————–जीएसटी के बाद अब नया डायरेक्टर टैक्स कानून लाने की तैयारी मेंं सरकार जुट गई है। इससे सरकार जल्द ही एक और बड़ा टैक्स सुधार कर सकती है। डायरेक्ट टैक्स स्ट्रक्चर में सुधार के लिए सरकार ने एक 6 सदस्यीय टास्क फोर्स गठित कर दिया है। टास्क फोर्स को 6 महीने में सरकार को रिपोर्ट देगा। इस टास्क फोर्स में सीएनबीसी.आवाज़ के टैक्स गुरू मुकेश पटेल भी शामिल है। टास्क फोर्स का दूसरा चेहरा सीबीडीटी लेजिस्लेशन के मेंबर अरविंद मोदी शामिल है। साथ ही एसबीआई सीए एंड नॉन ऑफिशियल डायरेक्टर गिरिश आहूजा, ईएंडवाय चेयरमैन एंड रीजनल मैनेजिंग पार्टनर राजीव मेमानी, आईसीआरआईईआर कंसल्टेंट मानसी केडिया 1971 में आईआरएस रिटायर्ड जी सी श्रीवास्तव और मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियन को शामिल किया गया है।
इन चार मुद्दों पर होगा फैसला
——————————–ये टास्कफोर्स चार अहम मुद्दों पर गौर करेगा पहला मुद्दा ये है कि अलग.अलग देशो में डायरेक्ट टैक्स को लेकर क्या प्रावधान है दूसरा मुद्दा ये है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बेहतर व्यवस्था क्या है? तीसरा मुद्दा ये है कि देश की जो आर्थिक स्थित है उसमें डायरेक्ट टैक्स के लिए सबसे बेहतर व्यवस्था कैसी होनी चाहिए? आयकर नियमों में क्या बदलाव होने चाहिए?