कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
थाना जेवर कोतवाली के तहत बुंदेला चौक के समीप 10 वीं के छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। बताया गया है कि हत्यारोपी भी रिश्तेदारी से ही है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। डीसीपी जोन-3 राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आशीष छौंकर 19 वर्ष पुत्र चंद्रशेखर छौंकर जेवर के बुंदेलखंड मोहल्ले में रह रहा था। बृहस्पतिवार सुबह करीब 10.30 बजे आशीष छौंकर को एक युवक ने गोली मार दी और इस घटना में घायल की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पुलिस को जांच में पता चला कि हत्यारोपी युवक रवि भी उनकी रिश्तेदारी से ही है। दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस घटना की जांच कर रही है। आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।