कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
थाना सेक्टर.58 क्षेत्र के सेक्टर.62 के पास एक सुरक्षा गार्ड और एक फल विक्रेता में फल की दरों को लेकर मारपीट हो गई और गार्ड ने कथित तौर पर फल विक्रेता को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल फल विक्रेता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर.58 क्षेत्र के सेक्टर.62 के सुरक्षा गार्ड सत्येंद्र पांडे का फल विक्रेता परदेसी से फलों के दाम को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट हो गई। इस दौरान फल विक्रता और आसपास के दुकानदारों ने मिलकर गार्ड की पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि इस बात से आक्रोशित गार्ड झगड़े के कुछ देर बाद अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर मौके पर पहुंचा और उसने फल विक्रेता परदेसी को गोली मार दी। उन्हांंने बताया कि फल विक्रेता को गंभीर हालत में नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसकी लाइसेंसी बंदूक भी बरामद कर ली है।