![](https://www.kanoonreview.com/wp-content/uploads/2021/12/navbharat-times-1024x768.jpg)
थाना ईकोटेक-1 पुलिस द्वारा, हत्या करने वाला आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से हत्या में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद
![](https://www.kanoonreview.com/wp-content/uploads/2021/12/4b922805-e47f-4d8d-b4a7-61b53a826668-768x1024.jpg)
कानून रिव्यू/ थाना ईकोटेक-1
थाना ईकोटेक-1 पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 289/2021 धारा 302/34 भादवि0 के अंतर्गत हत्या का आरोपी नामजद अभियुक्त नकुल पुत्र जगवीर सिंह भाटी नि0 ग्राम घरबरा थाना ईकोटेक प्रथम गौतमबुद्धनगर को पुस्ते के पास बन्द कम्पनी के पास तिराहा से घटना मे प्रयुक्त कार स्विफ्ट डिजायर सं0 यूपी 16 बीएल 6357 सफेद रंग के साथ गिरफ्तार किया गया। दिनांक 06.12.2021 को ग्राम घरबरा में मोबाइल रिचार्ज की दुकान करने वाले नितिन शर्मा पुत्र सतवीर शर्मा निवासी ग्राम घरबरा थाना ईकोटेक प्रथम गौतमबुधनगर का टिकट रिजर्वेशन के लिए गए पैसों को लेकर गांव के ही नकुल व अरुण पुत्रगण जगवीर निवासी ग्राम घरबरा थाना ईकोटेक प्रथम से विवाद हो गया था, जिस कारण नकुल व अरुण ने जान से मारने की नियत से नितिन के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी जिसमें घायल को यथार्थ अस्पताल भर्ती कराया गया जहां पर उपचार के दौरान नितिन की मृत्यु हो गयी थी।