कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा, बंद घरो में टोंटी, ज्वेलरी व अन्य सामान चोरी करने वाले दो अभियुक्त 1. प्रिन्स कुमार पुत्र जोगिन्दर सिंह नि0 बी 3 रामा पुरम शास्त्री नगर मेरठ 2. अभिषेक पुत्र नेत्र पाल नि0 ग्राम चिमावली थाना अहमदगढ जिला बुलन्दशहर को घरों से चोरी किये गये 6 अगुंठी सोने की, एक जोडी कान के टॉप्स सोने के, एक चैन मय लाकेट (मंगलसूत्र) सोने का, एक छतर सोने का, एक जोडी पाजेब चांदी की, 4 सिक्के सफेद धातु के, 10 सिक्के पुराने( सन 1900 के आस पास के), दो अंगूठी चांदी की सम्बन्धित मु0अ0स0- 161/2022 धारा- 380/411 भादवि एवं 24 टोटिया पीतल की, एक गैस चूल्हा सम्बन्धित मु0अ0स0- 160/22 धारा 380 भादवि व आई फोन , 20 हजार रूपये , एक गैस चूल्हा व एक मो0सा0 स्पेलेन्डर बिना नम्बर प्लेट जो कि चोरी की गयी घटनाओं के पैसे से खरीदी हुयी के साथ डाढा गोलचक्कर से नट मढैया गोलचक्कर जाने वाले रोड से गिरफ्तार किया गया है।