सर्वसाधरण को सूचित किया जाता है कि डीएससी मार्ग कच्ची सड़क तिराहा पर लगातार बढ़ रहे यातायात दबाव के दृष्टिगत आमजन को सुगम एवं सुचारू यातायात व्यवस्था प्रदान किये जाने हेतु कच्ची सड़क तिराहा पर पूर्व में चल रहे यातायात डायवर्जन को परिवर्तित करते हुए प्रयोगात्मक रूप से यातायात का संचालन निम्नानुसार किया जाएगा.
1. फेस.2, कुलेशरा की ओर से आकर सूरजपुर की ओर जाने वाला यातायात सीधे अपने गंतव्य को जा सकेगा।
2. सूरजपुर की ओर से फेस.2 की ओर जाने वाला यातायात सीधे अपने गंतव्य को जा सकेगा।
3. सूरजपुर की ओर से जाने वाला यातायात कच्ची सड़क तिराहा से दाहिने मुड़कर न्यू हॉलेंड ;इकोटेक.3 की ओर जा सकेगा।
4. न्यू हॉलेंड ;इकोटेक.3द्ध की ओर से आने वाला सम्पूर्ण यातायात कच्ची सड़क तिराहा पर बने लेफ्ट टर्न से सूरजपुर की ओर जाएगा तथा सूरजपुर की ओर 500 मीटर आगे बने कट से न.टर्न लेकर कुलेशराए फेस.2 की ओर जा सकेगा।
5. न्यू हॉलैंड ;इकोटेक.3 की ओर से आकर कच्ची सड़क तिराहा से कुलेशराए फेस.2 की ओर जाने वाले सम्पूर्ण यातायात को प्रतिबन्धित किया जाता है।
कृपया सभी यातायात नियमों का पालन करे तथा यातायात पुलिस को सहयोग प्रदान करे।
’यातायात पुलिस’
’गौतमबुद्ध नगर’