नए व्हीकल एक्ट में बिना हेलमेट 1000 और शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10 हजार रुपए जुर्माना
कनून रिव्यू/नई दिल्ली
ट्रैफिक कानून तोड़ना अब आपकी जेब पर भारी पड जाएगा। इसलिए जब भी व्हीकल के साथ घर से निकले पूरे तामझाम और लैस होकर निकले। ऐसे न किए जाने पर अब ट्रैफिक पुलिस भारी भरकम जुर्माना लगा देगी। इस भारीभरक जुर्माने की इजाजत अब नए व्हीकल एक्ट में मिलने जा रही है। लोकसभा में नया मोटर व्हीकल एक्ट पेश करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि अब ट्रैफिक कानून तोड़ना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है,् नए बिल में नियमों को और सख्त बनाते हुए जुर्माना कई गुना बढ़ा दिया गया है। आइए एक नजर डालते हैं कुछ बिंदुओं पर।