कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की एएचटीयू पुलिस टीम द्वारा साई कृपा शैल्टर होम सेक्टर-12/22 में जाकर बच्चों की काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान 04 लड़कियां जिनकी उम्र 04 वर्ष से 12 वर्ष के बीच थी से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उनकी माता नही है तथा उनके पिता द्वारा उन्हे डाँट दिया गया था जिससे नाराज होकर वह सभी घर से बाहर निकल गये थे। उक्त लड़कियों द्वारा अपने पिता का फोन नम्बर दिया गया तो थाना एएचटीयू प्रभारी द्वारा उनके पिता से फोन पर बात की गई और लड़कियों के बारे में जानकारी देकर शैल्टर होम बुलाया गया। सभी लड़कियों द्वारा अपने पिता को पहचान लिया गया व अपने पिता के साथा घर जाने की इच्छा जताई गयी। उक्त लड़कियों को उनके पिता के सुपुर्द करने की अग्रिम कार्यावाही सी0डब्लू0सी0 द्वारा की जा रही है। लड़कियों के पिता द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।