कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर जनपद न्यायाधीश के दिशा निर्देशन में व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर सचिव विकास कुमार वर्मा की अध्यक्षता मे बाबा साहेब डा0 भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती के अवसर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन ऑनलाइन जिला कारागार गौतमबद्धनगर में निरुद्ध बंदियों के लिए किया गया। इस शिविर के माध्यम से बाबा साहेब डा0 भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय दिया गया तथा उनके द्वारा समाज व देशहित में किए गए कार्यो से अवगत कराया गया। शिविर के माध्यम से संविधान में दिए गए अधिकारों एवं कर्तव्यो के प्रति भी जागरूक करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर सचिव विकास कुमार वर्मा ने कहा कि जेल मे रहते हुए बंदीगण समय का सदुपयोग करें। ऐसा करने से बंदीगण खुद को व्यस्त रखते हुए मानसिक रूप से भी स्वस्थ्य रह सकेंगे। उन्होंने कहा कि बंदीगण योग, ध्यान,खेल,पुस्तकालय, क्रीड़ा आदि विषयो का सहारा ले ताकि जेल से रिहा होने के उपरांत समाज की मुख्यधारा से आसानी से जुड़ सके। इस अवसर पर भीमसेन मुकुंद जेल अधीक्षक, प्रदीप कुमार डिप्टी जेलर तथा अधिवक्ता नरेश चंद गुप्ता, श्रीमती शैली गोस्वामी, सत्येंद्र भाटी, चरण सिंह भाटी, डी. के. चंदेला, प्रमोद शर्मा, के.एल बघेल एवं अन्य अधिवक्तागण व जेल में उपस्थित बंदीगण उपस्थित हुए।