वादों की पैरावी में किसी अधिवक्ता सदस्य को आपत्ति है, तो उनके इस विषय पर जरूर विचार किया जाएगाः हरेंद्र मावी
कानून रिव्यू/ ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव नरेंद्र शर्मा एडवोकेट ने कोरोनाकाल में न्यायिक कार्य शुरू किए जाने पर ऐतराज जताया है। वहीं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सचिव ने पूर्व सचिव के पत्र पर विचार किए जाने की बात कही है। ं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव नरेंद्र शर्मा एडवोकेट ने पत्र में बार अध्यक्ष/सचिव को अवगत कराया कि गौतमबुद्धनगर जिला मुख्यालय सूरजपुर में न्यायिक कार्य शुरू किए जाने से कोरोना की आशंका पैदा हो गई है। इस स्ब्थिति मूं दूर दराज से वादकारियों के यहां आने से परेशानी पैदा हो सकती है। कोरोना अभी पूरे देश में भयावाह स्थिति में है। उन्होंने पत्र में कहा कि जिला मुख्यालय सूरजपुर में राजस्व न्यायालय, चकबंदी न्यायालय तथा तहसील आदि न्यायालयों में जिस तरह से न्यायिक कार्य शुरू किए गए हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो कोरोना का खतरा पूरी तरह से टल गया है। साथ ही पूर्व सचिव नरेंद्र शर्मा एडवोकेट ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के कार्यकाल पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का कार्यकाल पूर्ण हो जाने के कारण अग्रिम चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जाना चाहिए। पूर्व सचिव नरेंद्र शर्मा एडवोकेट के इस पत्र पर कई अधिकवक्ता सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। इस बारे मे डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के ंसचिव हरेंद्र मावी ने बताया कि गत 8 जून से लेकर 14 अगस्त-2020 तक कोरोना के कारण अधिवक्ताओं के द्वारा कोई कार्य नही किया जा रहा था। किंतु जब कोरोना की वजह से चली आ रही यह हडताल 14 अगस्त-2020 को समाप्त हो गई तो अधिवक्ताओं ने धीरे धीरे मुआयाना आदि कार्य करने शुरू कर दिए और अब वादों की पैरावी भी। फिर यदि किसी अधिवक्ता सदस्य को आपत्ति है तो उनके इस विषय पर जरूर विचार किया जाएगा।