बार सचिव का खेमा अध्यक्ष विनोद भाटी पर पडा भारी
चुनी हुई बार कार्यकारणी के सामने एल्डर्स कमेटी को ताकत
मौहम्मद इल्यास-’दनकौरी’/ गौतमबुद्धनगर
———————————————सूरजपुर कलक्ट्रेट में उपसंचालक चकबंदी के बहिष्कार के निणर्य पर मुहर लग जाने से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में चला आ रहा गतिरोध समाप्त हो गया है। दूसरी ओर देखा जाए तो इसमें जीत सचिव खेमे की ही हुई है सचिव ने उप संचालक चकबंदी व अपर जिलाधिकारी न्यायिक का बहिष्कार किए जाने का प्रस्ताव दो दिन पूर्व किया था। इस प्रस्ताव को मानने से अध्यक्ष विनोद भाटी ने इंकार कर दिया था, साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने की चेतावनी भी दी गई थी। किंतु उधर बार सचिव देवेंद्र कुमार रावल ने अध्यक्ष को आईना दिखाते हुए नई बार कार्यकारणी का गठन कर डाला। इस घटनाक्रम से बार कार्यकारणी दो गुटों में बंट गई थी। इनमें एक गुट उप संचालक चकबंदी के न्यायालय के बहिष्कार के पक्ष में था तो दूसरा बहिष्कार न किए जाने के पक्ष में था। इस गुटबाजी को समाप्त करने के लिए एक बैठक दिनांक 29-06-2018 को बुलाई गई जिसमें बार के वरिष्ठ अधिवक्तागणों ने भाग लिया। बैठक में अध्यक्ष और सचिव के बीच उत्पन्न हुए मतभेदों को दूर करते हुए यह निर्णय लिया कि उप संचालक चकबंदी व अपर जिलाधिकारी न्यायिक के न्यायालय के बहिष्कार के निणर्य को यथावत रखा जाएगा। साथ ही एक एल्डर्स कमेटी का गठन किया गया। यह एल्डर्स कमेटी ही उप उप संचालक चकबंदी व अपर जिलाधिकारी न्यायिक के न्यायालय के बहिष्कार के निणर्य के बावत कोई भी कार्यवाही अथवा बहिष्कार को वापस लिए जाने के लिए स्वतंत्र होगी। इस एल्डर्स कमेटी में चौ0 जयपाल सिंह भाटी, चौ0 होशियार सिंह नागर, जयप्रकाश नागर, राजेंद्र रौशा, एनके सिंह, बिजेंद्र शर्मा और कुंवर सलीम अख्तर एडवोकेट को शामिल किया गया है। बार सचिव देवेंद्र कुमार रावल एडवोकेट का कहना है कि बार कार्यकारणी में अब किसी तरह की कोई गुटबाजी नही है, अध्यक्ष की सहमति से एल्डर्स कमेटी का गठन किया गया है जो बहिष्कार के निणर्य पर नजर बनाए रखेगी।