डीएम का जनपद के भूमाफियाओं पर चाबुक चलना शुरू हो गया है जिससे कब्जा जमाए बैठे भूमाफियाओं की शामत आनी तय है। एंटी भूमाफिया सेल ने 90 भूमाफियाओं चिन्हित कर लिया है। चिन्हित किए गए भूमाफियाओं पर डीएम बीएन सिंह ने अपना चाबुक चलाना शुरू कर दिया है।
एंटी भूमाफिया सेल ने भूमाफियाओं पर कसा शिकंजा
- कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
……………………………………..डीएम का जनपद के भूमाफियाओं पर चाबुक चलना शुरू हो गया है जिससे कब्जा जमाए बैठे भूमाफियाओं की शामत आनी तय है। एंटी भूमाफिया सेल ने 90 भूमाफियाओं चिन्हित कर लिया है। चिन्हित किए गए भूमाफियाओं पर डीएम बीएन सिंह ने अपना चाबुक चलाना शुरू कर दिया है। डीएम बीएन सिंह समस्त भूमाफियाओं के शस्त्र लाइसेंस विधि सम्मत निरस्त करने के निर्देश दिए हैं।
—-डीएम ने कहा है कि चिन्हित भूमाफियाओं द्वारा बनवाए गए चरित्र प्रमाण पत्र एवं हैसियत प्रमाण पत्रों को तत्काल निरस्त किए जाने की कार्यवाही में अमल में लाई जाए ताकि भूमाफियओं द्वारा सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में ठेका प्राप्त करने पर अंकुश लगाया जा सके। यही नहीं डीएम ने समस्त चिन्हित भूमाफियाओं पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही प्रस्तावित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की है। इसी प्रकार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से भू.माफियाओं को मिलने वाली सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी रिपोर्ट मांगी गई है ताकि इस संबंध में जांच के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था वापस की जा सके। भू माफियाओं को जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए शस्त्र लाइसेंसों की भी गहनता के साथ जांच करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी प्रशासन को दिए गए हैं। इसी प्रकार भूमाफियाओं के द्वारा की जा रही ठेकेदारी को बंद कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए चरित्र प्रमाण पत्र एवं हैसियत प्रमाण पत्रों की पुनः जांच करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी प्रशासन को दिए गए हैं और 1 सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि समस्त भूमाफियाओं के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाही प्रस्तावित की जा सके। डीएम नें सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प प्रथम एवं द्वितीय को भी निर्देश देते हुए भूमाफियाओं के संबंध में विगत 3 वर्षों में किन.किन जमीनों को क्रय विक्रय किया गया है इसकी जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है। ज्ञातव्य हो कि उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम एंटी भू माफिया के तहत जनपद स्तर पर भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के उद्देश्य से जिला टॉस्क फोर्स की समिति गठित है और विगत बैठक में इस संबंध में विस्तार पूर्वक वार्ता के दौरान यह निर्णय लिए गए थे।