कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
——————————–जनपद गौतमबुद्धनगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के माध्यम से संयुक्त रूप से निरंतर रूप से कार्रवाई की जा रही है । जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बृजेश नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 46 गुण्डे वर्तमान तक जिला बदर चल रहे है। जिसमें विकास पुत्र संजू जाटव उर्फ संजय निवासी ग्राम नंगली थाना सेक्टर 39 नॉएडा, अभिलाष पुत्र वीर सिंह निवासी गली नंबर 6 सदरपुर सेक्टर 45 थाना सेक्टर 39 नोएडा, सौरभ पुत्र सुभाष निवासी बढ़पुरा थाना दादरी, कासिम पुत्र आस मोहम्मद निवासी नूरपुर थाना जारचा, लीलू पुत्र मेघन निवासी गिरधरपुर थाना ग्रेटर नोएडा, सगीर पुत्र बशीर निवासी कलोन्दा थाना जारचा, वाजिद पुत्र मेहरूददीन निवासी शादीपुर छिड़ौली थाना बादलपुर, सतीश उर्फ तोता पुत्र अवध बिहारी, मोहल्ला खारी कुआं कस्बा व थाना दादरी तथा मोनिका पुत्र रणवीर उर्फ लाला निवासी कनारसी थाना दनकौर, सादीराम पुत्र फिरेराम निवासी बादौली थाना नॉलेज पार्क, मुस्तकीम पुत्र गिल्लन निवासी झुग्गी सै0-10 नोएडा थाना सै0-20, अमित पुत्र सुखबीर निवासी कलौंदा थाना जारचा, सान्तुन पुत्र जगमाल निवासी बम्बावड थाना बादलपुर, योगी पुत्र देवेन्द्र निवासी झुप्पा थाना जेवर, अमित पुत्र दिगम्बर निवासी गुलावठी थाना जारचा, जोगेन्द्र उर्फ जोगी पुत्र तेजवीर निवासी बिस्नौली थाना बादलपुर, नानक चन्द पुत्र लख्मी निवासी बम्बावड थाना बादलपुर, अमित पुत्र मुनीपाल निवासी ग्राम डेरी मच्छा थाना बादलपुर, शमी पुत्र समसू, नाजिम, नदीम पुत्र सलीम निवासी मौ0 सिरजेखानी कस्बा बिलासपुर थाना दनकौर, रवि पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम रसूलपुर नवादा थाना सैक्टर 58 नोएडा, राम शरण पुत्र गणपति निवासी प्लाट नं0 14 ग्रे0 जिपानो थाना बिसरख, शाहिद पुत्र कमरूददीन निवासी मौहल्ला मेवातियान कस्बा व थाना दादरी, सुनील पुत्र महराम निवासी ग्राम ऐमनाबाद थाना बिसरख, सतवीर पुत्र भूलेराम निवासी ग्राम डेरी मच्छा, भूपेन्द्र पुत्र संजय निवासी ग्राम ऐगनाबाद, आशिफ अली पुत्र हसरत अली निवासी ग्राम अच्छेजा थाना दनकौर, कालू पुत्र पप्पू रावल निवासी ग्राम घोडी बछेडा थाना दादरी, राकेश पुत्र जगपाल सिंह निवासी ग्राम दुजाना थाना बादलपुर, केशव पुत्र मेंघराज निवासी घोडी बछेडा थाना दादरी, आरिफ पुत्र यासीन निवासी छौलस थाना जारचा, मन्जीत पुत्र रामरतन निवासी धूममानिकपुर, थाना बादलपुर, होरीलाल पुत्र डोरीलाल हाल पता निवासी राजन यादव का मकान ग्राम गढी चौखण्डी थाना फेज 3 नोएडा, सलमान पुत्र असगर निवासी मौ0 मेवातियान कस्बा व थाना दादरी, टिंकु उर्फ किंटल पुत्र बलेश्वर निवासी सलारपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा, दीपक पुत्र उपकार निवासी गिरधरपुर थाना बादलपुर, कालू पुत्र स्व0 पप्पू रावल निवासी घोडी बछेडा थाना दादरी, आकाश पुत्र श्यामवीर निवासी पल्ला थाना दादरी, मिन्टू पुत्र बदले निवासी बदौली थाना नॉलेज पार्क, अरूण कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम जुनैदपुर थाना दनकौर, वीरेन्द्र सिंह पुत्र भीमपाल निवासी ग्राम झुप्पा थाना जेवर, दीपक त्यागी पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी बी-12 सैक्टर 110 थाना फेज 2 नोएडा, सोनू पुत्र विजय निवासी नई बस्ती थाना दादरी, ओमी पुत्र जयचन्द निवासी ग्राम दुजाना थाना बादलपुर, नसरूददीन पुत्र फकरूददीन निवासी कटहेरा रोड कस्बा व थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर सम्मलित है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में जनसामान्य का आह्वान करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के संज्ञान में आ रहा है कि जो गुण्डे जिला प्रशासन की ओर से जिला बदर किए गए हैं, वह जनपद में प्रवास कर रहे है। जिलाधिकारी ने जिला बदर गुण्डों के संबंध में जनता से फीडबैक चाही है, और अपेक्षा की है कि यादि उपरोक्त समस्त जिला बदर जनपद में कही पर भी प्रवास करते हुये पाए जाएं तो उनके संबंध में संबंधित थाना, संबंधित उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सूचित कर सकते हैं। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा ।