कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
——————————- नॉलेज पार्क कोतवाली के उद्घाटन अवसर पर डीजीपी ओपी सिंह ने पहले कोतवाली का उद्घाटन किया। उसके बाद कोतवाली प्रांगण में पौधे रोपण किया गया। इसमें आम के पेड़, फुलवाडी, अशोक के पेड़ पौधे लगाए गए। उसके बाद नई कोतवाली का निरीक्षण किया। इसके उपरांत डीजीपी ने एसएसपी ऑफिस सूरजपुर में जनपद गौतमबुद्धनगर के सभी अपर पुलिस अधीक्षकों, समस्त क्षेत्राधिकारियों तथा समस्त थाना प्रभारियों की एक मीटिंग ली तथा ऑटोमेटिक चालान, ई चालान जेवर टोल प्लाजा का लोकार्पण किया गया। यातायात कर्मियों को 153 मोबाइल हैंडसेट प्रदान किए गए, साथ ही साथ नोएडा के गिझौड़ चौराहे तथा स्टेडियम चौराहे पर आरएलवीडी कैमरों को लगाए जाने की योजना का शुभारंभ किया गया। डीजीपी ने जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों तथा अन्य संगठनों फोनरवा,एनईए,नीवा और एक्टिव सिटीजन टीम तथा अन्य व्यक्तियों से मुलाकात की गई और उनकी समस्याएं तथा सुझाव सुने। इस अवसर पर एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार, आईजी मेरठ रामकुमार, आईजी एसटीएफ अमिताभ यश, डीएम बीएन सिंह, एसएसपी डा0 अजयपाल शर्मा, एसपी ग्रामीण सुनीति, एसपी सिटी अरूण कुमार सिंह आदि पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।