ट्रैफिक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा, समस्याओं को सुना गया, जल्द निस्तारण का दिया आश्वासन
कानून रिव्यू / गौतमबुद्धनगर
डीसीपी नोएडा राजेश एस की अध्यक्षता में एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह व एसीपी-1 नोएडा अंकिता शर्मा द्वारा लघु उद्योग व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ इंदिरा गांधी कला केंद्र, सेक्टर -6 में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान दोनों पुलिस अधिकारियों द्वारा व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया व विभिन्न मुद्दों पर बात की गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा ट्रैफिक को लेकर व्यापारी संगठनों से बात की व बाजारों में भीड़भाड़ के कारण लगने वाले जाम की समस्या को लेकर दुकानदारों से सामंजस्य बनाकर उसके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया। दोनों अधिकारियों द्वारा बाजारों में होने वाली छेड़छाड़/आपराधिक घटनाओं को लेकर भी निरंतर पेट्रोलिंग का बढ़ाने के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर व्यापारी संगठनों द्वारा भी अपनी समस्याओं को पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखा गया जिनमे से कुछ समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया व अन्य कुछ समस्याओं का निस्तारण अति शीघ्र करने का आश्वासन दिया गया। गौतमबुद्धनगर पुलिस के प्रयास को सराहते हुए संगठनों के प्रतिनिधियों ने डीसीपी नोएडा व एडीसीपी नोएडा को प्रोत्साहित किया। मीटिंग के दौरान व्यापारी संगठनों से उनके प्रतिनिधि सुरेंद्र नहाटा, सीपी शर्मा, विकास आदि उपस्थित रहे।