




कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
डीसीपी सेंट्रल नोएडा द्वारा एसीपी सेंट्रल नोएडा-2 थाना प्रभारी बिसरख के साथ थाना क्षेत्र बिसरख के अंतर्गत चेरी काऊंटी स्थित झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब बच्चों व परिजनों के साथ दीपावली का पर्व मनाया गया। डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंद्र द्वारा एसीपी -2 सेंट्रल योगेंद्र सिंह नोएडा व थाना प्रभारी बिसरख अनीता चौहान के साथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेरी काऊंटी स्थित झुग्गी झोपड़ियों में जाकर गरीब बच्चों तथा उनके माता पिता व परिजनों के साथ दीपावली का पर्व मनाया गया, जिसमे डीसीपी सेंट्रल नोएडा द्वारा झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को मिठाइयां व खिलौने वितरित करते हुए दीपावली पर्व की खुशियां साझा की गई। डीसीपी सेंट्रल नोएडा के साथ साथ अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा भी सभी बच्चों व परिजनों को मिष्ठान, फल वितरित करते हुए दीप प्रज्वलित कर दीपावली पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।