सऊदी अरब ड्राइविंग कानून में बदलाव
कानून रिव्यू/ इंटरनेशनल
———————————पहले फैशन शो फिर सिनेमाघर और अब महिलाओं को ड्राइविंग का अधिकार देकर सऊदी अरब एक के बाद एक कदम उठाकर तेजी से बदलाव की तरफ कदम उठा रहा है । सऊदी अरब के इस ऐतिहासिक फैसले से वहा की औरतें तो खुश है हीं साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फैसले से सऊदी अरब को अरबां का फायदा होगा। इस फैसले से आने वाले 30 सालों में सऊदी 90 अरब डॉलर से ज्यादा की इकोनॉमी बना सकती है । सऊदी अरब में रविवार यानि की 24 जून से पहली बार महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस देना शुरू किया है। अब वहां महिलाएं भी कार ड्राइव कर सकेंगी। सऊदी शाह मोहम्मद बिन सलमान ने पिछले साल एक आदेश जारी किया था जिसके चलते ही एक साल बाद जाकर महिलाओं को ड्राइविंग का अधिकार मिला है। गौरतलब है कि सऊदी अरब में महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां लगी हुई हैं। उन्हें अभी तक वो अधिकार भी नहीं मिले हैं जो दुनिया के बाकी देशों की महिलाओं को हैं। उनमें से एक गाड़ी चलाने पर बैन भी शामिल था, जो कि इस रविवार को हटा दिया गया है। उम्मीद है कि वहां की सरकार के इस कदम से आने.जाने के मामले में पुरुष वाहन चालकों या परिवार के पुरुष सदस्यों पर महिलाओं की निर्भरता कम होगी। सऊदी अरब में महिलाओं को गाड़ी चलाने की इजाजत देने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। वर्ष 1990 में पहली बार इसके लिए मुहिम शुरू हुई थी। इसे कुचलने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाए थे। इस मुहिम में शामिल महिलाओं को नौकरियों से निकाल दिया गया और उनके कहीं आने.जाने पर एक साल के लिए पाबंदी लगा दी गई।