कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
दनकौर क्षेत्र के ग्राम तालडा झालडा में स्थित राजकीय वृद्धाश्रम में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर के तत्वाधान में किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में निःशुल्क कानूनी सलाह के बारे में जानकारी देते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सिन्हा ने बताया गया कि यदि कोई गरीब व्यक्ति अपना मामला न्यायालय में पेश करना चाहता है अथवा उसका कोई प्रकरण न्यायालय में लंबित है तो उस गरीब व्यक्ति को न्याय दिलाने में रुकावट नही होगी। उन्होंने वृद्धाश्रम में निवासित वृद्धजनों,महिला व पुरुषों से व्यक्तिगत रुप से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा वृद्धजनों द्वारा भी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। शिविर में वृद्धावस्था पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना, वरिष्ठ नागरिकों के भरण.पोषण तथा निःशुल्क कानूनी सहायता आदि विषयो के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने वृद्धजनों को आश्वास्त किया कि संबंधित समस्याओं के संबंध में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्याओं के निवारण हेतु संबंधित विभागों को पत्र प्रेषित किए जाएंगे। उक्त शिविर में वृद्धजन 13 महिलाएं व 40 पुरुष के अतिरिक्त एन0जी0ओ0 जन कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश के अधीन कार्यरत स्टाफ कर्मचारी उपस्थित रहे।