

कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर से आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप कानून एवं शांति व्यवस्था कायम कराने के लिए पुलिस कमिश्नरेट के समस्त अधिकारीगण कृत संकल्पित है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह नोएडा सेक्टर 8 की मस्जिद, निठारी एवं अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पहुंचे कानून एवं शांति व्यवस्था के उद्देश्य से अधीनस्थ अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले त्यौहारों को लेकर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था/कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी संवेदनशील/भीड.भाड वाले स्थानों पर संघन चैकिंग की जाए। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह से लेकर डीसीपी राजेश एस. जोन-1,एडीसीपी रणविजय सिंह सडक पर उतरे।