जॉन थर्ड पुलिस कहर बनकर टूट रही है गुंडे और बदमाशों पर
कानून रिव्यू ग्रेटर नोएडा
थाना कासना क्षेत्र के ओमिक्रोन 1ए के पास चेकिंग के दौरान कासना पुलिस और बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल/गिरफ्तार हो गया है। घायल बदमाश को इलाज हेतू जिला अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा व कारतूस बरामद हुए है। घायल अभियुक्त का नाम देव प्रकाश देवा निवासी जिला संभल व हाल पता ग्राम कासना (किराये के मकान में) गौतमबुद्धनगर है। जिसके विरुद्ध थाना बिसरख में एक अभियोग, थाना सेक्टर 20 में एक अभियोग व तीन अभियोग जनपद सम्भल में (कुल 05 अभियोग) पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त का दूसरा साथी प्रमोद नि0 संभल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था, जिसको पुलिस द्वारा काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तो ने पूछताछ में 5 चोरी की बाइक को रखना बताया है, जिनकी बरामदगी हेतु पुलिस को भेजा जा रहा है।