पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का सराहनीय कार्य
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
थाना जारचा पुलिस को सूचना मिली कि 03 व्यक्ति जो आयशर केन्टर नम्बर यूपी 13 एटी 0887 मे सवार है हाईवेस से तेल चोरी करके सस्ते मे बेचते है और उनके पास अस्लाह भी है जो आज दादरी हाईवे की तरफ से मसूरी की तरफ बेचने जा रहे है। थाना पुलिस व एसओजी टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए चैकिंग के दौरान दादरी की तरफ से एक वाहन आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गाडी रोककर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस द्वारा उसके साथियो के साथ पकड लिया गया। अभियुक्त बिलाल पुत्र इरफान निवासी देहरा थाना धौलाना हापुड, सद्दाम उर्फ छोटे पुत्र फखरू निवासी देहरा थाना धौलाना हापुड ट्रक की तलाशी लेने पर एक ड्रम 200 लीटर प्लास्टिक का जिसमे 200 लीटर डीजल, 02 बाल्टी प्लास्टिक, एक बाल्टी लोहे की पाईप लगी हुई व एक प्लास्टिक पाईप बरामद की गई। डीसीपी जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्तो द्वारा इकबाल किया गया कि डीजल तेल स्टेपनी आदि सामान काफी समय से दादरी बाईपास पैरिफैरल हाईवे व अन्य हाईवे पर खडे ट्रको आदि से चोरी करते है और चोरी किए डीजल तेल व सामान को चलते फिरते ट्रक ड्राईवरो को बेच देते है। वाहन नंबर यूपी 13 एटी 0887 के कोई कागजात न होने के कारण धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज किया गया व थाना जारचा पर मु0अ0सं0 60/2020 धारा 414 भादवि बनाम 1 बिलाल पुत्र इरफान निवासी देहरा थाना धौलाना हापुड, सद्दाम उर्फ छोटे पुत्र फखरू निवासी देहरा थाना धौलाना हापुड, आरिफ पुत्र नामालूम निवासी मेहंदीपुर थाना रबुपुरा गौतमबुद्धनगर और मु0अ0सं0 61/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम बिलाल पुत्र इरफान निवासी देहरा थाना धौलाना हापुड, मु0अ0सं0 62/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम सद्दाम उर्फ छोटे पुत्र फखरू निवासी देहरा थाना धौलाना हापुड के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। अभियुक्त सद्दाम उपरोक्त थाना चरथावल मुजफ्फरनगर के मु0अ0सं0 01/2020 धारा 02/3 गैगस्टर मे वांछित है।