समाना नहर के पास बने कमरे पर खडी गाडी के पास जाकर देखा तो गाडी मे कोई नही था व कमरे के अंदर से आवाजे आ रही थी पास जाकर चुपके से उनकी बातो को सुना तो पाचो व्यक्ति लूट की योजना बना रहे थे
कनून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने सुदंर भाटी गैंग के 05 सदस्यों को दबोच लिया है। पुलिस गस्त, चैकिंग, संदिग्ध व्यक्ति और वाहन आदि मे मामूर थी। मुखबिर की सूचना पर कि एक स्कार्पियो गाडी मे पांच बदमाश अवैध अस्लाह लिए हुए है जो समाना नहर की तरफ गए है और वहा पर उनकी डकैती व लूट करने की योजना है। इस सूचना पर विश्वास करके NTPC मोवाईल पर तैनात Si शिवकुमार मलिक Si कुलदीप कुमार व कान्स0 2794 दीपक मय चालक होमगार्ड भूपेन्द्र को मोबाईल फोन से सूचना कर जारचा मे NTPC रोड पर तलब किया और मुखबिर के बताये अनुसार समाना नहर के पास बने कमरे पर खडी गाडी के पास जाकर देखा तो गाडी मे कोई नही था व कमरे के अंदर से आवाजे आ रही थी पास जाकर चुपके से उनकी बातो को सुना तो पाचो व्यक्ति लूट की योजना बना रहे थे जिनको समय करीब 17.10 बजे पुलिस हिरासत मे लेकर जामा तलासी ली गयी तो 1. परविन्द्र उर्फ प्रवीन पुत्र ओमकार निवासी ग्राम नवादा थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्ध नगर उम्र 32 वर्ष की जामा तलाशी से पहनी पेन्ट के बाये सुढढे मे उरसा हुए एक पिस्टल देशी .32 बोर व 6 जिन्दा कारतूस व 620 रूपये व दो मोबाईल फोन एक रंग लाल जिस पर Redmi दूसरा फोन स्काई ब्लू Vivo का व गले से एक पीली धातु की चैन बरामद हुई बरामद हुए, 2. गौरव पुत्र बल्ले सिंह निवासी ग्राम रोशनपुर थाना दनकौर गौतम बुद्ध नगर बताया जामा तलाशी से पहने पेन्ट की दाहिनी जेब से एक चाकू नाजायज व एक मोबाईल फोन ITEl व पेन्ट की पीछे की जेव से 360/रू0 बरामद हुए, 3. सुमित उर्फ तेजवीर पुत्र ब्रहम सिह निवासी ग्राम पचायतन थाना ग्रेटर नोयडा गौतम बुद्धनगर बताया जामा तलाशी से पहनी पेन्ट की दाहिनी जेब से एक मोबाईल फोन SAMSUNG की पेड वाला व वायी जेव एक एक गाडी की चाबी बरामद हुई 4. संगीत पुत्र महेन्द्र सिह निवासी ग्राम पचायता थाना ग्रेटर नोयडा गौतम बुद्ध नगर बताया जामा तलाशी से पहनी पेन्ट की दाहिनी जेब से एक मोबाईल फोन OPPO रंग काला व पेन्ट की पीछे की जेव से 10300/ रूपये बरामद हुए 5. धर्मेन्द्र उर्फ विक्की पुत्र रामरिक निवासी ग्राम जुनैदपुर की मढैया थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर बताया पहने पेन्ट की दाहिनी जेव से एक मोबाईल फोन SAMSUNG बरामद हुआ पास मे खडी काले रंग की स्कार्पियो गाडी जिसकी आगे की नम्बर प्लेट टूटी है व पीछे की तरफ नम्बर प्लेट नही लगी है टुटी नम्बर प्लेट पर नम्बर UP 16 BL 5031 लिखा है जिसके कागजात तलब किये गये तो दिखाने मे कासिर रहे गाडी को धारा 207 MV ACT मे सीज किया गया । व फर्द बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 049/2020 धारा 399, 402 भादवि बनाम 1. परविन्द्र उर्फ प्रवीन पुत्र ओमकार निवासी ग्राम नवादा थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्ध नगर, 2. गौरव पुत्र बल्ले सिंह निवासी ग्राम रोशनपुर थाना दनकौर गौतम बुद्ध नगर, 3. सुमित उर्फ तेजवीर पुत्र ब्रहम सिह निवासी ग्राम पचायतन थाना ग्रेटर नोयडा गौतम बुद्धनगर, 4. संगीत पुत्र महेन्द्र सिह निवासी ग्राम पचायतन थाना ग्रेटर नोयडा गौतम बुद्ध नगर, 5. धर्मेन्द्र उर्फ विक्की पुत्र रामरिक निवासी ग्राम जुनैदपुर की मढैया थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर व मु0अ0सं0 050/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम परविन्द्र उर्फ प्रवीन पुत्र ओमकार निवासी ग्राम नवादा थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्ध नगर व मु0अ0सं0 51/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम गौरव पुत्र बल्ले सिंह निवासी ग्राम रोशनपुर थाना दनकौर गौतम बुद्ध नगर पंजीकृत किया गया । यह भी जांच मे खुलासा हुआ है कि अभियुक्त प्रवीन उर्फ प्रवेन्द्र व गौरव उपरोक्त पर कई मुकदमे अन्य थानो मे पंजीकृत है तथा अभियुक्त प्रवेन्द्र उर्फ प्रवीन के मोबाईल फोन मे और भी अन्य अवैध अस्लाहो के फोटो है जिसके बारे मे बताया है उक्त अस्लाह अलीमुद्दीन निवासी बिलासपुर से खरीदता है जो सुन्दर भाटी गैग के सदस्यो को उपलब्ध कराता है व इसके अन्य साथी सुन्दर भाटी गैग व सिंहराज भाटी से जुडे हुए है तथा सिंहराज भाटी के भतीजे कालू के कहने पर एक कम्पनी के जीएम को डराने धमकाने के लिये उस पर हमला करने की साजिश रच रहे थे तथा योगेश डाबरा के गैग से भी जुडे होने की बात प्रकाश मे आयी है । जिस सम्बन्ध मे जांच अभी जारी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1. प्रविन्द्र उर्फ प्रवीन पुत्र ओमकार निवासी ग्राम नवादा थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्ध नगर ।
2. गौरव पुत्र बल्ले सिंह निवासी ग्राम रोशनपुर थाना दनकौर गौतम बुद्ध नगर ।
3. सुमित उर्फ तेजवीर पुत्र ब्रहम सिह निवासी ग्राम पचायतन थाना ग्रेटर नोयडा गौतम बुद्धनगर ।
4. संगीत पुत्र महेन्द्र सिह निवासी ग्राम पचायतन थाना ग्रेटर नोयडा गौतम बुद्ध नगर ।
5. धर्मेन्द्र उर्फ विक्की पुत्र रामरिक निवासी ग्राम जुनैदपुर की मढैया थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर ।
अभियुक्त प्रविन्द्र उर्फ प्रवीन पुत्र ओमकार उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 49/2020 धारा 399, 401 भादवि थाना जारचा, जनपद गौतमबुद्धनगर ।
2. मु0अ0सं0 50/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना जारचा, गौतमबुद्दनगर ।
3. मु0अ0सं0 178/14 धारा 147, 148, 149, 307, 302, 34 भादवि, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर ।
4. मु0अ0सं0 /20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दनकौर गौतमबुद्दनगर ।
5. मु0अ0सं0 185/16 धारा 392, 411 भादवि थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर ।
अभियुक्त गौरव पुत्र बल्ले सिंह उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 49/2020 धारा 399, 401 भादवि थाना जारचा, जनपद गौतमबुद्धनगर ।
2. मु0अ0सं0 51/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना जारचा, गौतमबुद्दनगर ।
3. मु0अ0सं0 101/12 धारा 379, 411 भादवि, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर ।
अभियुक्त सुमित उर्फ तेजवीर उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 49/2020 धारा 399, 401 भादवि थाना जारचा, जनपद गौतमबुद्धनगर ।
2. मु0अ0सं0 215/18 धारा 147, 148, 323,392, 504 भादवि थाना कासना गौतमबुद्धनगर ।
अभियुक्त संगीत पुत्र महेन्द्र सिह उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 49/2020 धारा 399, 401 भादवि थाना जारचा, जनपद गौतमबुद्धनगर ।
अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ विक्की पुत्र रामरिक उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 49/2020 धारा 399, 401 भादवि थाना जारचा, जनपद गौतमबुद्धनगर ।
अभियुक्तगणो से कुल बरामदगी
1. एक अदद् देशी पिस्टल 32 बोर 06 जिन्दा कारतूस 32 बोर
2. एक चाकू नाजायज,
3. एक महिन्द्र स्कार्पियो कार रंग काला न0 UP 16 BL 5031
4. 06 अदद मोबाईल फोन
5. नकद 11280/- रूपये बरामद होना ।
गिरफ्तारी टीम का विवरणः-
1. थानाध्यक्ष श्री अनिल कुमार थाना जारचा गौतमबुद्धनगर ।
2. उ0नि0 श्री शिव कुमार मलिक, थाना जारचा गौतमबुद्धनगर ।
3. उ0नि0 श्री कुलदीप सिंह, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर ।
4. का0 1461 अमरदीप ढाका, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर ।
5. का0 2794 दीपक कुमार, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर ।