कनून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना दनकौर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना दनकौर पर पंजीकृत मु0अ0स0 80/2020 धारा 386/504/506 भादवि मे वांछित चल रहे अभियुक्तगण 1- अमित पुत्र कालीचरन नि0 हतेवा थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर 2- अंकित पुत्र कालीचरन नि0 हतेवा थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर मय एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस के समय करीब 23.50 बजे ईशेपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया है । अभियुक्तगण थाना हाजा के मु0अ0स0 80/2020 धारा 386/504/506 भादवि 2- मु0अ0स0 382/19 धारा 147/148/323/506/308 भादवि मे वांछित चल रहे थे । अभियुक्त अंकित से नाजायज तमंचा बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना दनकौर पर मु0अ0सं0 83/2020 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1-अमित पुत्र कालीचरन नि0 हतेवा थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर
2- अंकित पुत्र कालीचरन नि0 हतेवा थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरण
एक देशी तंमचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस अभियुक्त अंकित से
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 83/2020 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना दनकौर विरूद्ध अंकित
अभि0गण का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 80/2020 धारा 386/504/506 भादवि
2- मु0अ0स0 382/19 धारा 147/148/323/506/308 भादवि
3- मु0अ0स0 83/2020 धारा 3/25 ए एक्ट
02 पेटी देशी शराब मे अभियुक्त गिरफ्तार
थाना दनकौर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सलारपुर अण्डरपास के पास से अभियुक्तगण 1- नरेश कुमार पुत्र होराम नि0 कुलीपुरा थाना साईट -5 गौतमबुद्धनगर 2- वीरपाल पुत्र गोपी नि0 कुलीपुरा थाना साईट-5 गौतमबुद्धनगर को मय 02 पेटी देशी शराब स्पेशल संतरा हरियाणा मार्का मय एक अदद स्कूटी एक्टिवा न0 यू0पी0 16 सी0एफ0 2306 के किया गिरफ्तार है । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 82/2020 धारा 60/63/72 आबि0अधि0 पंजीकृत किया गया अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- नरेश कुमार पुत्र होराम नि0 कुलीपुरा थाना साईट -5 गौतमबुद्धनगर
2- वीरपाल पुत्र गोपी नि0 कुलीपुरा थाना साईट-5 गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरण
02 पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का ( 100 पऊआ ) एक स्कूटी एक्टिवा न0 यू0पी0 16 सी0एफ0 2306
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 82/2020 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 थाना दनकौर विरूद्ध अंकित