मृतक दंपति मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के रिश्तेदार
कानून रिव्यू/ग्रेटरनोएडा थाना बीटा-2 के तहत अल्फा-.2 में बुजुर्ग दंपति की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया हैं। बताया गया है कि हत्या के बाद बदमाशों ने घर में जमकर लूटपाट भी की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक थाना बीटा-2 क्षेत्र के सेक्टर अल्फा-.2 के आई-.24 मकान में बुजुर्ग दंपति सुरेंद्र नाथ 74 वर्ष और सुमन नाथ 70 वर्ष की हत्या कर दी गई। ग्रेटर नोएडा शहर में हुए इस दोहरे हत्याकांड की खबर पाकर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, अपर पुलिस आयुक्त कानून.व्यवस्था लव कुमार सहित कई आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। बताया गया है कि सुरेंद्र दिल्ली में हार्डवेयर की दुकान चलाते थे और उनकी पत्नी सुमन योग टीचर थीं। सुनीता का शव उनके घर के फर्स्ट फ्लोर पर मिला जबकि उनके पति का शव उनके घर के बेसमेंट में बने एक स्टोर में मिला। उनके मुंह पर टेप लगी थी और हाथ बंधे हुए थे। बताया गया है कि मृतक दंपति मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के रिश्तेदार हैं। पुलिस के मुताबिक उन्होंने काफी लोगों को पैसा उधार दे रखा था। पुलिस का मानना है कि पैसों के लेन.देन के चलते ही इनकी हत्या कर दी गई हो। जांच के दौरान पुलिस को सुमन नाथ के मोबाइल फोन में रात 11.30 बजे की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिली है, जिसमें वह अपने दामाद से बात कर रही हैं। ऑडियो रिकॉर्डिंग में वह अपने दामाद से कह रही हैं कि नीचे महफिल सजी हुई है। खा.पी रहे हैं मान नहीं रहे। पुलिस ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि देर रात उनके घर पर कुछ लोग आए थे और वहां पार्टी हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।