
पुलिस चौकी यथार्थ हॉस्पिटल शुभारंभ होने पर स्थानीय नागरिकों को इसका लाभ प्राप्त होगाः आलोक सिंह

कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र के गेटर नोएडा में एक और पुलिस चौकी की स्थापना की गई है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के द्वारा किया इस पुलिस चौकी कायथार्थ हॉस्पिटल में विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। माना जा रहा है कि यथार्थ हॉस्पिटल पुलिस चौकी खुलने से स्थानीय नागरिकों को लाभ मिलेगा। थाना क्षेत्र बीटा 2 के अन्तर्गत पब्लिक एवं पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से नवनिर्मित पुलिस चौकी यथार्थ अस्पताल चौकी का उद्घाटन पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के कर कमलो द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट जनपद में बनने के उपरांत निरंतर अपराधों में कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट के संपूर्ण पुलिस अधिकारी एवं पुलिस टीम के सभी सदस्य जन सामान्य के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए जनपद में यातायात को व्यवस्थित करने एवं अपराधों पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों के विरुद्ध तत्परता के साथ सख्त कार्यवाही करने के उद्देश्य से विभिन्न स्तर की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। आज पुलिस चौकी यथार्थ हॉस्पिटल शुभारंभ होने पर स्थानीय नागरिकों को इसका लाभ प्राप्त होगा और पुलिस एवं नागरिकों के बीच आपसी समन्वय बनाने में यह पुलिस चौकी मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लव कुमार, डा0 अजय त्यागी यथार्थ अस्पताल के चैयरमेन, पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह एवं उच्च अधिकारीगण तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।