कानून रिव्यू/ ग्रेटर नोएडा
थाना रबूपुरा क्षेत्र मे युवक की हत्या से सनसनी फेल गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की रिपोर्ट मृतक की पत्नी ने दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर हत्या के कारणों की जांच शुरु कर दी है। डीसीपी जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आज दिनांक 18/07/2020 को सूचना प्राप्त हुई थी ग्राम फलैदा थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुधनगर के निवासी प्रवीण पुत्र हरीपाल की ग्राम फलैदा के पानी के बम्बे के पास किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या कर दी गई है। इस संबंध में मृतक की पत्नी वर्षा ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें मुकदमा अपराध संख्या 138/20 धारा 302 ipc कायम किया गया है अभी तक पता चला है कि मृतक कल घर से रबूपुरा के लिए उधार के पैसे लेने के लिए गया था, मगर वापस नहीं आया। घर वालों ने उसे ढूंढा तो दोपहर में उसकी डेड बॉडी बंबे के किनारे मिली। मृतक के शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।डीसीपी ने बताया कि मृतक के नाम पर 18 बीघा जमीन है। इस संबंध में भी जांच की जा रही है कि किसी ने जमीन को लेकर के तो मृतक की हत्या नहीं की है।