प्रभारी निरीक्षक सेक्टर-58 द्वारा लैपटॉप वापस करने वाले ऑटो चालक को किया गया,पुरूस्कृत
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
स्नेहा प्रधान पुत्री अवधेश प्रधान निवासी अरूण विहार सेक्टर-37, नोएडा का लैपटॉप गोल्फ कोर्स से सेक्टर-62 जाते समय गोल चक्कर सेक्टर-62 में ऑटो से उतरते समय ऑटो नम्बर UP 16 BT 2163 में छूट गया था, जिसकी सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-58, नोएडा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्ट ऑटो चालक से सम्पर्क किया गया। ऑटो चालक सत्यवीर सिंह पुत्र रामेश्वर निवासी नगला प्रेमी अचलपुर जिला एटा ने ईमानदारी का परिचय देते हुये थाना सेक्टर-58, नोएडा पर लाकर लैपटॉप वापस कर दिया, इसके उपरांत थाना सेक्टर-58, पुलिस द्वारा छात्रा स्नेहा प्रधान को लैपटॉप वापस किया गया तथा ऑटो चालक की ईमानदारी देखकर प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-58 द्वारा उक्त ऑटो चालक को 500/- रूपये का ईनाम भी दिया गया। पुलिस द्वारा ऑटो चालक की ईमानदारी की प्रशंसा की गयी तथा उक्त छात्रा द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।