कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
थाना सैक्टर 39 पुलिस द्वारा दलित प्रेरणा स्थल नोएडा के सामने अज्ञात 03 अभियुक्त द्वारा एक व्यक्ति के हैलमेट मे पत्थर मारकर जमीन पर गिराकर उसके नगद रूपये, एक मोबाइल फोन, एक पर्स, एक एटीएम कैनरा बैक व एक आधार कार्ड लूट कर फरार होने की सूचना मिली। इस संबंध में तत्काल मु0अ0स0 203/20 धारा 392 भादवि दर्ज किया गया है। थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कब्रिस्तान सैक्टर 38 ए नोएडा से 02 शातिर लुटेरे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन लुटेरों के कब्जे से लूट का एक अदद मोबाइल फोन, एक पर्स, एक एटीएम कैनरा बैक, एक आधार कार्ड व नगद 1500 बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ पर बताया कि इस गिरोह लोग सुनसान स्थान से पैसे/मोबाइल लूट की घटना कारित करते है और लूट के पैसे को आपस मे बराबर .बराबर बांट लेते हैं। इसी प्रकार यह लूट की घटना भी दिन 11 बजे के लगभग दलित प्रेरणा स्थल नोएडा के सामने से एक व्यक्ति के हैलमेट मे पत्थर मारकर की थी। पुलिस ने पकडे गए लुटेरों की पहचान .नरेश पुत्र स्व0 हीरालाल निवासी जे0जे0 कालोनी सैक्टर 17 के ढलान पर थाना सैक्टर 20 नोएडा और संदीप पुत्र श्याम नि0 गली न0 9 इन्द्रा मार्किट ग्राम अट्टा थाना सैक्टर 20 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर के रूप में की है।