कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
दनकौर क्षेत्र के ग्राम भट्ठा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मिनाक्षी सिन्हा ने ग्रामीण जनसामान्य को विशेषतः मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, शिक्षा का अधिकार, भ्रूण हत्या तथा बच्चो को अच्छे संस्कार देने के विषय में बताया, साथ ही समाज में महिलाओ के साथ हो रहे अपराधो के विषय में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त अपराधो में कमी के लिए प्रत्येक वर्ग को अपने कर्तव्यो के प्रति जागरूक होना होगा तथा अपने बच्चो में अच्छे संस्कार देने होंगे। जागरूकता और अच्छे संस्कारों से एक स्वच्छ और सभ्य समाज की सरचंना होती है। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजना निशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत और मीडिशन आदि के संबंध में विस्तार से बताया। विधिक साक्षरता शिविर में हरिओम शर्मा अध्यक्ष एनजीओ पंचशील नोएडा, प्रदीप कुमार अध्यक्ष एनिवल समुदाय कल्याण संघ, परवीन जैदी, प्रतिभा सिंघल, क्षमा, रचना गुप्ता, नरेंद् सिंह,भूपेन्द्र सिंह भाटी, मास्टर फतह चंद शर्मा आदि पदाधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।